Breaking News

प्रदीप टम्टा ने कहा- सीएम धामी पहले ही मान चुके हार

अल्मोड़ा। सीएम पुष्कर सिंह धामी के सिविल ड्रेस कोड लागू किये जाने के बयान पर राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदीप टम्टा ने प्रतिक्रिया दी है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि जब​ चुनाव के कुछ दिन बचे थे, वह पलायन, बेरोजगारी, महंगाई पर बात न कर सिविल ड्रेस कोड की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी पहले ही अपनी हार मान चुके है।

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने इस चुनाव में में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। जबकि अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की 14 सीटों पर इस बार कांग्रेस 2002 का रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही थी, उसी दौरान जनता ने बदलाव का स्पष्ट संदेश दे दिया था।

वही, भाजपा पर ​हमला बोलते हुए प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर रही। बेरोजगारी में आज उत्तराखंड अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। भाजपा सरकार पर राज्य की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए टम्टा ने कहा कि सरकार चुनाव से ठीक एक महीने पहले 24 हजार सरकारी पदों को भरने की बात कर रही थी। वह भाजपा से पूछना चाहते है कि उनकी सरकार 5 साल से क्या कर रही थी।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …