Breaking News

फ़िल्म ‘गंगा किनारे परदेशी’ की शूटिंग को उत्तराखंड पहुंचे अभिनेता शहबाज खान, कही यह बात

डेस्क। उत्तराखंड की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। जहां देश विदेश के सैलानी यहां की वादियों का लुत्फ उठाने लगातर उत्तराखंड का रुख करते हैं। तो वहीं यहां की खूबसूरती फिल्म एक्टरों को भी अपनी और आकर्षित करती है। पिछले कुछ सालों से लगातार बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा फिल्म के सीन शूट किए जा रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर अपनी अगल पहचान बनाने वाले अभिनेता शहबाज खान इन दिनों शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे है। गदर फिल्म व चंद्रकांता जैसे सुपरहिट टीवी सीरियल के कलाकार शहबाज खान द्वारा भोजपुरी फ़िल्म ‘गंगा किनारे परदेसी’ के सीन फिल्माए गए। जिसमें शाहबाज खान अभिनेत्री के पिता का रोल अदा कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड में फ़िल्म सीटी न होने को लेकर इन अभिनेताओं ने चिंता भी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें

Uttarakhand (big breaking): बारात से लौट रहे लोगो का वाहन खाई में गिरा, 14 की मौत

फ़िल्म सीटी न होने को लेकर फ़िल्म एक्टर सहबाज खान ने कहा कि उत्तराखंड में फ़िल्म सीटी बनने से यहां कई प्रोड्यूसर व डायरेक्टर फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचेंगे। जिससे यहां शूटिंग में बढोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि यहां उत्तराखंड में काफी अच्छी लोकेशन है, जहां भी कैमरा रखो वहीं लोकेशन बन जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेहद खूबसूरत तो है ही साथ ही फ़िल्म सीटी के बनने से यहां चार चांद लग जाएंगे। साथ ही यहां पर्यटन को बढ़वा मिलेगा और उत्तराखंड के युवाओं को भी फ़िल्म में निखरने के नए अवसर मिलेंगे।

फ़िल्म प्रोड्यूसर अभय बंसल ने कहा कि उत्तराखंड कुदरती रूप से बहुत सुंदर है, और यहां फ़िल्म सीटी का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह फ़िल्म बनाने के साथ-साथ यहां फ़िल्म सीटी बन सके, इस दिशा में भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Breaking: नाबालिग किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

वहीं फ़िल्म एक्टर अलीशा अली खान व सतेंद्र सिंह राजपूत ने भी उत्तराखंड की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि साउथ, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे प्रदेशों में सरकार द्वारा फ़िल्म पर सब्सिडी दी जाती है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नही है, जिसके लिए सरकार को विचार करने की जरूरत है। उत्तराखंड में फ़िल्म को बढ़ावा मिलने से यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे प्रदेश की आये भी बढ़ेगी। ओर विकास के नए द्वार खुलेंगे।

ये भी पढ़ें

Uttarakhand: नाबालिग बेटे की शादी कराना पिता को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …