अल्मोड़ा। जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल बिनसर में एक बार फिर हिमपात हुआ है। बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे है। इस दौरान पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
आज सुबह हुई हल्की बर्फबारी के बाद बिनसर उसके आस पास के क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान बर्फबारी का नजारा देख सैलानी भी अपने आप को नहीं रोक पाये और कमरों से बाहर निकाल सैलानियों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के कई इलाकों में बीते रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिससे एक बार फिर ठंड में भारी इजाफा हुआ है। जबकि तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, ठंड बढ़ने के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है।