Breaking News

उत्तराखंड- (बिग ब्रेकिंग) छात्रों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त… मची चीख पुकार

डेस्क। छात्रों को ले जा रहा एक टैंपो ट्रैवलर्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे वाहन में सवार में छात्र—छात्राओं की चीख पुकार निकल पड़ी। स्थानीय लोगों ने छात्रों को वाहन से बाहर निकाला। जिसके बाद निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक आईआईटी रूड़की के छात्रों का एक दल जोशीमठ, औली पहुंचा था। बुधवार को औली जोशीमठ मोटर मार्ग पर टीवी टावर के पास छात्रों से भरा वाहन सड़क से नीचे पलट गया। हादसे के दौरान वाहन में आईआईटी रुड़की से आए 14 छात्र सवार थे। दुर्घटना होते ही अफरातफरी मच गई। वाहन में सवार सभी छात्रों ने वाहन के अंदर से शोर मचाया तो देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जुट पड़ी।

हादसे में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आईं और उन्हें भी स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्र बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गए।

Check Also

विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज शनिवार …