Breaking News

Uttarakhand news: शराब के नशे में धुत चौकी इंचार्ज का हाइवोल्टेज ड्रामा.. कोतवाल व सिपाहियों से अभद्रता

डेस्क। समाज की सुरक्षा का जिम्मा संभाली मित्र पुलिस के एक अधिकारी ने शराब के नशे में अनुशासन व नियमो को तार तार कर दिया। यही नही आरोपी चौकी इंचार्ज ने अपने उच्चाधिकारियों व सिपाहियों से गाली गलौच व अभद्रता की। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

मामला नैनीताल जिले के हीरानगर पुलिस चौकी का है। हीरानगर चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे ड्यूटी में शराब पीकर पहुंच गए। चौकी में स्टाफ से अभद्रता कर उन्होंने हाइवोल्टेज ड्रामा किया। इसके बाद कोतवाली पहुंचे इंचार्ज का पारा और हाई हो गया। सीओ, कोतवाल व एसएसआई को देख लेने की धमकी दी और गालीगलौज शुरू कर दी।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने उन्हें अपनी कार में बैठाकर मेडिकल के अस्पताल ले जाने लगे तो कार के अंदर ही इंचार्ज ने हाथापाई कर दी। किसी तरह बेस अस्पताल पहुंचे इंचार्ज मेडिकल को तैयार नहीं हुए।

हंगामा बढऩे पर एसएसपी पंकज भट्ट ने चौकी इंचार्ज का निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच एसपी सिटी हरबंस सिंह को सौंप दी है।

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …