डेस्क। अवैध स्मैक की तस्करी में पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से पुलिस ने 44.5 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस से मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले का है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में सलेमपुर के पास एक महिला पर शक होने पर उसकी तलाशी ली। चेकिंग के दौरान महिला के कब्जे से 44.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी महिला पिरान कलियर की रहने वाली है।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही चल रही है।
India Bharat News Latest Online Breaking News