Breaking News

अल्मोड़ा: मां उल्का देवी मन्दिर में 6 अप्रैल को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

अल्मोड़ा। नगर के थपलिया स्थित मां उल्का देवी मंदिर का नवनिर्मित देवी भवन बनकर तैयार हो गया है। चैत्र नवरात्र के अवसर पर नवनिर्मित भवन में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

मंदिर समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 4 अप्रैल तृतीया नवरात्र को गणेश पूजन, पंचांग पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, 5 अप्रैल चतुर्थ नवरात्र को पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, फलाधिवास, निराकंन तथा 6 अप्रैल पंचम नवरात्र को प्राणप्रतिष्ठा, हवन, कन्यापूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हर दिन शाम 4 से 6 बजे तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उल्का देवी मन्दिर समिति ने सभी भक्तों से इस शुभ कार्य में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …