Breaking News
Karan mahara
Karan mahara

उत्तराखंड (बड़ी खबर): करन माहरा बने पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष व उपनेता प्रतिपक्ष में इनके नाम पर लगी मुहर

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। करन माहरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वही, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य होंगे। जबकि कांग्रेस हाई कमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को उन्हीं के क्षेत्र खटीमा में धूल चटाने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को इनाम देते हुवे उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

रविवार देर शाम को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता विधायक दल औऱ उप नेता विधायक दल की नियुक्ति की। नवनियुक्‍त प्रदेश अध्‍यक्ष करन माहरा ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है। अब लोगों में विश्‍वास जगाना है और पार्टी को आगे बढ़ाना है।

Check Also

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का हुआ आयोजन, 412 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू, यह होगा फायदा

🔊 इस खबर को सुने   अल्मोड़ा: जिला स्तरीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन …