Breaking News
अंकिता जोशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया, p.c.- dainik jagran

उपलब्धि: कुमाऊं की बेटी ने आईआईएम(IIM) में हासिल किया गोल्ड मेडल

डेस्क। उत्तराखंड की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। चम्पावत के लटौली गांव की अंकिता जोशी ने देश के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थानों में शुमार भारतीय प्रबंधन संस्थान नागपुर से प्रबंधन की पढ़ाई में स्वर्ण हासिल किया है। यह सम्मान उन्हें 23 अप्रैल को नागपुर में आयोजित दीक्षा समारोह में मिला।

अंकिता ने कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। 10वीं व 12वीं की परीक्षा में वह टाप टेन में रही थी। इस समय वह गुडग़ांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर ही हैं। पिता संजय जोशी व माता तारा जोशी ने कहा कि वह बचपन से ही मेधावी रही है। हमेशा कुछ नया करने को लेकर उत्साहित रहती है।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ईनामी वांटेड नशा तस्कर पंजाब से गिरफ्तार, भाई भी जेल में है बंद

अल्मोड़ा। पिछले एक साल से फरार चल रहा पांच हजार का ईनामी वांटेड नशा तस्कर …