Breaking News

शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन, 58 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी.. देखे सूची

देहरादून। शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर प्रमोशन हुए हैं। 58 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बनाते हुए नए विद्यालयों एवं कार्यालयों में तैनाती दी गई है। सोमवार को देहरादून में काउंसिलिंग के बाद निदेशालय से पदोन्नत कार्मिको की सूची जारी की गई।

धीरेंद्र कुमार पाठक….गंगा सिंह बगडवाल, फ़ोटो- इंडिया भारत न्यूज़

अल्मोड़ा जिले से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात धीरेंद्र कुमार पाठक को पदोन्नत करते हुवे कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी तथा जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तैनात गंगा सिंह बगडवाल को कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी में तैनाती दी गयी है।

मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने जताया आभार-
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल, नैनीताल द्वारा निदेशालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 58 सदस्यों की पदोन्नति पर आभार व्यक्त किया है। आज ही काउंसलिंग और आज ही पदोन्नति जारी करने पर सदस्यों ने विभाग का आभार व्यक्त किया है।

गृह जनपद में तैनाती न मिलने पर सदस्यों में रोष-
गृह जनपद में तैनाती न मिलने पर सदस्यों में रोष भी व्याप्त है। संगठन द्वारा विभाग से मांग की गई है कि भविष्य में मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को उनके गृह जनपद में पदोन्नति प्रदान की जाय। सदस्यों का कहना है कि एक्ट लागू होने के बाद इसमें संशोधन की बात कही थी। लेकिन विभाग व शासन द्वारा इसे अनसुना किया जा रहा है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का गजट नोटिफिकेशन करने व कार्य व उत्तरदायित्व का प्रख्यापन शासन द्वारा किए जाने की भी मांग लगातार की जा रही है। इसे भी विभाग द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।

सचिव कुमाऊं मंडल, नैनीताल धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा मांग की गई है कि जिन सदस्यों को गृह जनपद से बाहर तैनात किया गया है उनको गृह जनपद में तैनात किया जाय। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य केई बात है कि शिक्षा विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को कोई विशेष प्रशासनिक अधिकार प्रदान नहीं किये गये है। लेकिन फिर भी गृह जनपद से इतर तैनात किया जा रहा है जो कि व्यवहारिक नहीं है। फारगो नियमावली का भय अलग से है। कहा कि सरकार को इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Check Also

न्याय की लड़ाई में कांग्रेस देगी महिलाओं का साथ: बिष्ट      

अल्मोड़ा। महिला कांग्रेस ने 40 वां स्थापना दिवस रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। …