Breaking News
Pradeep kumar roy, ssp almora

अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग)- तीन इंस्पेक्टरों का तबादला.. इन्हें मिली अल्मोड़ा कोतवाली की​ जिम्मेदारी

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने तीन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, रानीखेत राजेश कुमार यादव को अल्मोड़ा कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि कोतवाल अल्मोड़ा अरूण कुमार को प्रभारी डीसीआरबी, सम्मन सैल, सूचना सैल बनाया गया है।

इसके अलावा निरीक्षक नासिर हुसैन को प्रभारी डीसीआरबी, सम्मन सैल, सूचना सैल से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत रानीखेत का जिम्मा सौंपा गया है। एसएसपी रॉय ने गुरुवार यानि आज यह आदेश जारी किए है।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
03:08