Breaking News

Almora: पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर की मासिक बैठक.. सचिव रवि शंकर मिश्रा ने दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा द्वारा आज पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल बैठक में सभी पैरा लीगल वालंटियर के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में सभी पैरा लीगल वालंटियर को पात्र लोगों को श्रम कार्ड बनवाने व इससे मिलने वाले लाभ के बारे में उन्हें जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही श्रमिकों को श्रम कानूनों के बारे में जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जब भी पैरा लीगल वालंटियर डोर टू डोर जागरूकता अभियान के लिए जाते हैं तो वे लोगों को वर्तमान में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल में कार्य कर रही स्थायी लोक अदालत के बारे में जानकारी देंगे।

सचिव रवि शंकर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र बच्चों को मिल सके इसके लिए लगातार जन जागरूकता के माध्यम से ऐसे बच्चों को चिन्हित करें और कोविड महामारी में जिन बच्चों के माता—पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है, ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक मदद तथा उनके आवेदन पत्र को संबंधित विभाग में जमा कराए।

कार्यक्रम का संचालन कविता जोशी ने किया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता प्रेम राम आर्य, मोहम्मद इमरोज खान समेत समस्त पैरा लीगल वालंटियर वर्चुअल रूप से बैठक में उपस्थित थे।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …