Breaking News

Almora: महिला प्रेरणा उत्थान समिति के सभी सेंटरों में मनाया गया मातृ दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा। मातृ दिवस के अवसर पर महिला प्रेरणा उत्थान समिति की ओर से अपने सभी सेंटरों में कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान महिलाओं व युव​तियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री महिला सतत् आजीविका योजना के माध्यम से महिला प्रेरणा उत्थान समिति द्वारा खत्याड़ी, लमगड़ा, दौलाघट, ताकुला, थापला, बसोली व घनेली में प्रशिक्षण सेंटर चलाए जा रहे है। जहां ​महिला को स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

महिला प्रेरणा उत्थान समिति की अध्यक्ष रेखा आर्या द्वारा सभी सेंटरों में मातृ दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। ​इस दौरान महिलाओं ने नृत्य, झोड़े, ​कविता पाठ समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक सेंटर में प्रशिक्षक एवं समिति सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में बाल विकास अधिकारी पीतांबर प्रसाद, कार्यक्रम नोडल अधिकारी गोविंद डसीला, समिति सदस्य धीरज जोशी, अश्विन जंगपांगी, गीता जोशी, मुन्नी रावत, भावना कनवाल, दिव्या पंत, ज्योति बिष्ट आदि मौजूद थे।

 

 

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …