डेस्क। एमए की एक छात्रा के बेसुध अवस्था मे मिलने से हड़कंप मच गया। किसी तरह परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्रा की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक छात्रा बेहोशी की हालत में मिली। सूचना के बाद परिजन व पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंचे। आनन-फानन में छात्रा को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
लक्सर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।