डेस्क। उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 साल के मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली इलाके नगला इमरती गांव के पास नई दिल्ली के पर्यटकों की कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। हादसा दिल्ली हाइवे पर सोलानी पुल पर ओवर टेक कर रहे ट्रक से बचने के चक्कर में हुआ है।
ट्रक से बचने के लिए ड्राइवर ने कार डीवाइडर पर चढ़ा दी, जिससे कार पलट गई। कार पलटते ही चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार आठ साल के बच्चे दक्ष और पिता योगेश और दादी मुगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दक्ष का छोटा भाई याग्निक और दादा बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।