Breaking News

हल्द्वानी: युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने रखा उपवास

हल्द्वानी। सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ योजना का शांतिपूर्वक तरीके से विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर आक्रामक है। इसके विरोध में रविवार 19 जून को हल्द्वानी के पंत पार्क में कांग्रेसियों ने उपवास रखा और लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

इस दौरान कांग्रेसजनों ने कहा कि बीते दिन हल्द्वानी में युवा अपने अधिकारों के लिए सड़क पर शांतिपूर्वक जुलूस निकाल रहे थे। लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा उनपर लाठीचार्ज किया गया। जिसमें कई युवा घायल हो गए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों को अपनी बात रखने का हक है। लेकिन बीजेपी सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। कहा कि कांग्रेस सरकार की इस तानाशाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कहीं युवाओं पर देशद्रोह ना लग जाए। इस योजना से देश और युवाओं का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए आत्मघाती कदम है। सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर धोखा कर रही है, जिससे युवाओं में खासा रोष है।

Check Also

सीओ रानीखेत तिलकराम वर्मा का आकस्मिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: पुलिस महकमे से एक दुखद खबर है। पुलिस उपाधीक्षक …