Breaking News

अल्मोड़ा: Bjp के राष्ट्रीय महासचिव के बयान पर युवाओं में उबाल, डिग्री व मार्कशीट की प्रतियां जलाई

अल्मोड़ा। अग्निपथ योजना पर देश में मचे हंगामे के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान का​ विरोध शुरू हो गया है। आक्रोशित युवाओं ने मंगलवार 21 जून को चौघानपाटा में विरोध प्रदर्शन किया और डिग्री व मार्कशीट की प्रतियां जलाई।

इस दौरान युवाओं ने कहा कि सरकार की गलत नीति के चलते आज देशभर के युवा सड़कों पर है। लेकिन युवाओं की मांगों को सुनने के बजाय भाजपा के नेता अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहे है। युवाओं ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सेना का अपमान है।

युवाओं ने कहा कि पिछले दो साल से सेना भर्ती की लिखित परीक्षा नहीं कराई गई है, जिससे बेरोजगार युवा अवसाद की ओर जा रहे है। वही, दूसरी ओर से सेना भर्ती में नई स्कीम के तहत 4 साल की नीति लाकर युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है। कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार युवाओं की मांगों को अनसुना कर रही। जिसका जवाब युवाओं द्वारा इस तानाशाही सरकार को जरूर दिया जाएगा।

इस दौरान लॉ एंड आर्डर को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे ने युवाओं को अपना समर्थन दिया।

विरोध करने वालों में राहुल अधिकारी, अभिषेक पांडे, गौरव सतवाल, सूरज आर्य, दीपक साह, सुजल कुमार, चंदन जोशी, सागर प्रसाद, सागर रावत, सचिन जोशी समेत अन्य युवा मौजूद रहे।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …