देहरादून। भ्रष्टाचार पर धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS रामविलास यादव को सस्पेंड कर दिया है। आईएएस रामविलास द्वारा जांच में सहयोग नहीं किये जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।
IAS रामविलास पर रिटायरमेंट से पहले ही गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए यादव ने याचिका दायर की है, लेकिन विजिलेंस परत दर परत तहकीकात कर रही है, जिससे उनके काले कारनामों का बड़ा खुलासा हो सकता है।
समाजवादी पार्टी के काफी करीबी माने जाने वाले आईएएस रामविलास इस साल 30 जून को रिटायर हो रहे है।