Breaking News

अल्मोड़ा: प्रकृति के संरक्षण के लिए एसएसपी की अनूठी पहल.. जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

अल्मोड़ा। तीज त्योहारों व अन्य कार्यक्रमों के दौरान पौंधारोपण जहां एक ओर आज महज औपचारिकता बनकर रह गया है। वही अल्मोड़ा पुलिस के मुखिया एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय (SSP Pradeep Kumar Roy) ने एक अनूठी पहल शुरू की है। एसएसपी ने पौंधों के संरक्षण के लिए पुलिस परिवार की 45 महिलाओं को ‘वृक्ष सखी’ बनाया है। जिन्हें एसएसपी ने फलदार व छायादार पौंधे भेंट किए। वृक्ष सखी इन पौंधों को अपने आवासीय परिसर के आंगन में लगाएंगी और एक सखी की भांति इनका संरक्षण करेंगी। एसएसपी ने ऐसी महिलाओं को वृक्ष सखी की उपाधि देकर प्रोत्साहित किया।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय (SSP Pradeep Kumar Roy) ने कहा कि पौधारोपण मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी लाइफलाइन है। इसलिए मात्र पौंधारोपण करके ही इसे पूरा नहीं किया जा सकता, इसका रखरखाव भी बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने ‘वृक्ष सखी’ महिलाओं से कहा कि, जैसे वह अपनी सखी के हर सुख-दुख के साथी बनते है, उसी प्रकार पौंधे के भी हर सुख-दुख में साथी बनें। अगर इन पौंधों का संरक्षण मिला तो वह एक दिन पेड़ का रूप लेंगे और आने वाली पीढियों को एक साफ सुथरा व अच्छा वातावरण देने में वरदान साबित होंगे।

इस दौरान एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय व उनकी पत्नी रितु रॉय ने पुलिस लाईन में स्वयं फलदार व छायादार पौंधे रोपे। वही, एसएसपी के निर्देशन पर हरेला पर्व के अवसर सभी थाना, चौकियों, फायर स्टेशनों में पौंधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

कार्यक्रम का संचालन एसआई दामोदर कापड़ी ने किया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक, एसआई हर्ष नेगी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …