Breaking News

Almora: मेहला गांव में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के मेहला गांव में नवनिर्मित देवमंदिरों में मूर्तियों की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया है। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में नव निर्मित मंदिर में देव प्रतिमाओं की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गई।

आचार्य मोहन पाठक व पुरोहित कीर्ति बल्लभ जोशी के दिशा निर्देशन में यह कार्य संपन्न हुआ। यजमान दीप चन्द्र जोशी उनके कुटम्बजनों ने अपने पूर्वजों की स्मृति में इस मंदिर का निर्माण कराया था। पुरोहितों ने इस मंदिर को श्री सीताराम कृष्णधाम मंदिर नाम दिया।

हवन पूजन में सभी ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की गई। इससे पूर्व पूर्णाहुति की पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें रात भर भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के आसपास के गई गांवों के लोगों ने शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
22:17