इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डूंडा ब्लॉक के मुख्य बाजार में अचानक पहाड़ी से कई बड़े बड़े बोल्डर दुकानों के ऊपर जा गिरे। यही नही पत्थर व मलबा दुकानों के अंदर तक घुस गया। बोल्डर व मलबा आने से आधे दर्जन से अधिक दुकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
वही सड़क किनारे खड़े दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। दुकान वालो ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।