Breaking News

अल्मोड़ाः अज्ञात शव की नहीं हुई शिनाख्त, हिंदू सेवा समिति ने किया दाह संस्कार

अल्मोड़ा। चितई क्षेत्र में बीते दिनों मिले अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद हिंदू सेवा समिति ने आज स्थानीय विश्वनाथ घाट में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शव का दाह संस्कार किया। इस दौरान पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

दरअसल, बीते शुक्रवार को चितई मंदिर से कुछ दूरी आगे सड़क किनारे बने एक टिन सेड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। बुजुर्ग की उम्र करीब 65 से 70 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया।

मानवता का धर्म निभाते हुए हिंदू सेवा समिति एक बार फिर अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को आगे आई। समिति के सदस्यों ने रविवार यानि आज दोपहर 2 बजे विश्वनाथ घाट में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार किया।

इस दौरान समिति के सदस्य व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, अमित साह, नीरज बोरा, पवन साह, मंजुल मित्तल, लच्छू सिंह, पंकज सिंह व पुलिस विभाग से त्रिलोक फर्स्वाण, कृष्णा भट्ट व राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …