Breaking News
Big news
Big news logo

बड़ी खबरः जमीन फर्जीवाड़े में कानूनगो व पटवारी सस्पेंड, ये है मामला

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः भूमि प्रकरण में मिलीभगत के आरोप के बाद जिलाधिकारी ने कानूनगो व राजस्व उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि दोनों ने एक मृत महिला की जमीन उसकी इकलौती बेटी के नाम करने के बजाय जेठ के बेटे के नाम कर दी। जमीन को बेचने की बात सामने आने के दौरान मामले का खुलासा हुआ।

यह मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले का है। चैबट्टाखाल तहसील जनवरी 2022 में गांव के एक व्यक्ति ने अपनी 25 साल पहले मृत हो चुकी चाची की जमीन का वारिस होने का दावा करते हुए दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया। राजस्व उपनिरीक्षक व कानूनगो ने बिना जांच के दाखिल खारिज को स्वीकृत भी दी गई। जबकि महिला की इकलौती बेटी है। जिसे इस मामले की भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें

UKSSSC Paper Leak: मास्टरमाइंड हाकम की डीजीपी के साथ फोटो वायरल, डीजीपी ने दी सफाई

भूमि बेचने के दौरान मामला तहसीलदार के सामने आया तो उन्होंने खतौनी का गहनता से निरीक्षण करने के बाद पाया कि राजस्व उप निरीक्षक व रजिस्ट्रार कानूनगो ने दाखिल खारिज चलाने में गंभीर लापरवाही बरती है। साथ ही जांच में तत्कालीन ग्राम प्रधान ने राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा पुश्तनामे पर उसके हस्ताक्षर धोखे से करवाने का आरोप लगाया है।

तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चमोली व कानूनगो सुरेंद्र ‌सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें

नशे में धुत युवती का बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद काटी हाथ की नस

जिलाधिकारी ने निलंबित राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चमोली को तहसील थलीसैंण और आरके सुरेंद्र सिंह रावत को तहसील लैंसडाउन संबंद्ध किया गया है। डीएम ने मामले की पूरी जांच एसडीएम कोटद्वार को सौंप 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …