Breaking News

हल्द्वानीः नर्सेज आंदोलनकारियों ने सीएम धामी का किया घेराव, उठाई यह मांग

हल्द्वानीः नर्स के पदों पर स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर हल्द्वानी में युवा पिछले 28 दिनों से धरने पर बैठे है। मांगों को लेकर युवा पिछले 21 दिनों से भूख हड़ताल भी कर रहे है। लेकिन इन युवाओं की कोई सुध नहीं ले रहा है। रविावर देर शाम हल्द्वानी पहुंचे सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी का नर्सेज आंदोलनकारियों ने घेराव किया और सीएम से शीघ्र उनकी मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की।

नर्सेज आंदोलनकारियों द्वारा सीएम धामी का घेराव कर विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े नर्सों के 2621 पदों पर वर्षवार नियुक्ति की मांग को पूरे जोश से उठाया। इस दौरान उन्होंने सीएम को बताया कि 3 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने शीघ्र वेतन जारी करने की मांग की।

इस दौरान सीएम को नर्सेज आंदोलनकारियों के रोष का भी सामना करना पड़ा। नर्सेज आंदोलनकारी मुकेश कुमार ने कहा कि यदि सरकार नौकरी देने में असमर्थ हैं तो वह उसे स्पष्ट कर दे और स्वास्थ्य मंत्री को धरना स्थल भेज कर उनके डिप्लोमा एवं डिग्रियां वापस मंगवा ले।

इस दौरान रघुबीर सिंह, राजेश कुमार, भगवती प्रसाद, केशव कुमार, तनुजा आर्य, भगवती, सुनीता इ़ंगीता, माया, किरण समेत अन्य नर्सेज मौजूद रही।

न्याय देवता गोल्ज्यू के दरबार में लगाई अर्जी

इससे पहले रविवार सुबह नर्सेज आंदोलनकारियों द्वारा 2621 पदों पर वर्षवार नियुक्ति के लिए न्याय देवता गोल्ज्यू देवता की शरण में गए। जहां नर्सों ने गोल्ज्यू के दरबार में न्याय के लिए अर्जी लगाई। आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने नियुक्ति के दरवाजे जो बंद रखे हुए हैं उन्हें न्याय देवता गोल्ज्यू खोलेंगे।

वही, किच्छा के पास हुए सड़क हादसे में मृत श्रद्धालुओं को नर्सेज आंदोलनकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही अन्य आंदोलनकारियों द्वारा सुशीला तिवारी असस्पताल इमरजेंसी में जाकर सेवा दी।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …