Breaking News

शिक्षक दिवस पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल खड़गोली में हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ाः शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखंड ता़ड़ीखेत के स्व. हीराबल्लभ तिवारी राजकीय जूनियर हाईस्कूल खड़गोली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों एवं शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त विंग कमांडर राहुल मोंगा व उनकी पत्नी ने शिरकत की। इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश कुमार के अनुरोध पर सेवानिवृत्त विंग कमांडर राहुल मोंगा ने विद्यालय को दो कम्प्यूटर व एक लैपटाॅप उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। जिसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान इस दौरान वक्ताओं ने समाज में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक देश का भविष्य का निर्माण करता है। भावी पीढ़ी कैसी होगी इसकी दशा व दिशा तय करना शिक्षक के हाथ में होता है। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद सभी शिक्षकों से छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें संस्कारवान व एक अच्छा नागरिक बनाने हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन किशन राम ने किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी भी मौजूद रहे।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक ईश्वरी दत्त पंत, हेमा कबडवाल, घनश्याम पाठक, प्रबंधक समिति अध्यक्ष दीपा देवी, सुनीता देवी, कैलाश तिवारी, गोविंद सिंह समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora:: वन बीट अधिकारी संघ का आंदोलन जारी, वन महकमे की बढ़ी टेंशन

अल्मोड़ा। 15 फरवरी यानि आज से फायर सीजन शुरू हो गया है। ऐन मौके पर …