Breaking News

विवेकानन्द इंटर काॅलेज के पूर्व छात्र पीयूष बने ONGC में वैज्ञानिक

अल्मोड़ाः विवेकानन्द इंटर काॅलेज रानीधारा के पूर्व छात्र हीराडुंगरी निवासी पीयूष नयाल ने गेट की परीक्षा 2020-21 पहले प्रयास में ऑल इंडिया में 18 वीं रैंक प्राप्त की है। साक्षात्कार के बाद पीयूष नयाल का तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में बतौर वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है।

पीयूष बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है। पीयूष ने विवेकानन्द इंटर काॅलेज रानीधारा से 2010 में हाईस्कूल व 2012 में इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। साथ ही मेरिट लिस्ट में भी अपना स्थान बनाया था।

इसके बाद पीयूष ने दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी विज्ञान में आर्नस किया। जिसके बाद उन्होंने कुरुक्षेत्र से ळमव चीलेपबे में एम.एस.सी व एम.टैक की डिग्री प्राप्त की।

वर्तमान में पीयूष आईआईटी मुम्बई से पीएचडी कर रहे है। पीयूष के पिता सुरेन्द्र सिंह नयाल व्यवसायी तथा माता गृहणी है। वह मूल रूप से नौघर स्टेट कौसानी, बागेश्वर के रहने वाले है।

पीयूष के ओएनजीसी में वैज्ञानिक पद पर चयन होने पर विवेकानन्द इंटर काॅलेज रानीधारा के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, विद्यालय के प्रबन्धक प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रबन्ध समिति के सदस्यों व विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …