इंडिया भारत न्यूज डेस्कः चंपावत के एक स्कूल में जर्जर शौचालय की छत गिरने से हुई छात्र की मौत मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद में लापरवाही सामने आने पर संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
सीईओ जितेन्द्र सक्सेना ने बताया कि प्रधानाध्याक गजेेंद्र सिंह को उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय लोहाघाट में तथा सहायक अध्यापक देवराम को उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत में संबंद्ध किया गया है। डीईओ बेसिक चंदन बिष्ट ने बताया कि घटना के दिन प्रधानाध्यापक बिना बताए विद्यालय के गायब थे जिसे उनकी लापरवाही माना गया है।
ये था मामला
14 सितंबर को पाटी विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकांडा विद्यालय में जीर्ण शीर्ण शौचालय की छत गिरने से कक्षा 3 के छात्र 8 वर्षीय चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि रिंकू सिंह, शनुग, सोनी, हसीना व हिमांशु घायल हो गए थे। इनमें से रिंकू और सगुन का इलाज अभी भी जिला अस्पताल चंपावत में चल रहा है। जबकि अन्य बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।मामले में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सीईओ आरसी पुरोहित को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पाए गए अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz