इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सड़क हादसों में कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे है। पौड़ी जिले के कोटद्वार बैजरो मोटर मार्ग पर बीरोंखाल के कोलादरिया के पास कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल सुनील सिंह ने बताया कि वह नोएडा में नौकरी करता है। सोमवार शाम को कार से नोएडा अपने गांव पंजेणा के लिए निकले थे। बुधवार को उसकी ताई का श्राद्ध था। इसके लिए वह कार बुक करके आया था। सतपुली में पूर्व सैनिक कुंदन सिंह भी उनकी कार में बैठ गए। कार बैजरो पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गई।
इस हादसे में चालक रोहित कुमार 25 पुत्र सत्यनारायण, निवासी नोएडा और कुंदन सिंह 55 पुत्र ठाकुुर सिंह, निवासी ग्राम कुलिंदा बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल की मौत हो गई। जबकि सुनील सिंह 36 पुत्र खुशहाल सिंह, निवासी ग्राम पंजेणा बीरोंखाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz