Breaking News

बिग ब्रेकिंग:उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केदारनाथ के लिए रवाना

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर है। कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री सेना के हेलीकाप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए है।

केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना और अन्य सभी कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीधे बदरीनाथ धाम जाएंगे। बदीरनाथ में करीब 11.30 बजे पीएम मोदी बदरी विशाल की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इसके बाद पीएम मोदी देश के आखिरी गांव माणा जाएंगे। यहां वे सड़क परियोजना के साथ ही हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
22:05