गांजा गांव से इकट्ठा कर तराई बेचने के लिए ले जा रहे थे आरोपी
अल्मोड़ा: एसओजी, एएनटीएफ व सल्ट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अवैध गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे पकड़ी गई गांजा की कीमत करीब साढ़े लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ आपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद की पुलिस टीम व एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चितौड़खाल रोड पर वाहन संख्या-UK11-5934 को रोककर चैक किया। कार में चालक सहित 3 व्यक्ति बैठे थे। कार की तलाशी लेने पर तीन कट्टों में कुल 30.650 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़ी गई गांजा की कीमत 4,59,750 रूपये बताई जा रही है।
गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को पुलिस ने सीज कर लिया है। साथ ही तीनों व्यक्तियों सुरेश राम उम्र-35 वर्ष पुत्र लाल राम, सदानन्द उम्र-49 वर्ष पुत्र आनन्द राम व सुरेश राम उम्र 44 वर्ष पुत्र कल्याण राम, निवासी, रुड़ोली थाना सल्ट को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि तीनों व्यक्ति गांजे को सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल मनोज रावत एवं एसओजी/एएनटीएफ से भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह व मदन बोरा आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz