अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के वायरल हुए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। तीरथ का कमीशनखोरी को लेकर दिया गया बयान इन दिनों सुर्खियों में है। वही, विपक्षी दलों को भी बैठे बिठाएं मुद्दा मिल गया है। इस बयान के बाद राजनीतिक पाटियों के नेता सरकार को घेरने में लगे है।
जिला मुख्यालय में गांधी पार्क के सामने चौघानपाटा में मंगलवार को जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कमीशनखोरी चरम पर है और इस बात को भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं तीरथ सिंह रावत ने सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने स्वीकार किया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है। कमीशन खोरी हो रही है।
ज़िलाध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक और जहां अंकिता एवं जगदीश हत्याकांड मेँ उनके परिजन न्याय की मांग को लेकर दर दर भटक रहे है। वही, भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा उत्तराखण्ड की दुर्दशा को लेकर दिया गया यह बयान वर्तमान धामी सरकार की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में अगर जरा सी भी नैतिकता हो तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये।
इस दौरान जिला सचिव अरुण तिवारी, नवीन चन्द्र आर्य, प्रकाश कांडपाल, किरन आर्या, शकीला बानो समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/