इंडिया भारत न्यूज डेस्क: आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के ध्रुव रावत की जोड़ी व चयनित जोशी की जोड़ी ने मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप 7 से 11 नवम्बर तक हैदराबाद में आयोजित की गई।
अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने अपने जोड़ीदार दिल्ली की काव्य गुप्ता के साथ खेलते हुए मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ के सनावीर व पंजाब की राधिका की जोड़ी को 23-21 व 21-13 से सीधे सेटों में हराकर सेमी फाइनल में स्थान बना लिया। लेकिन सेमी फाइनल में ध्रुव रावत की जोड़ी को तेलंगाना के सुमीथ रेड्डी व मनीषा की जोड़ी से 15-21 व 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। ध्रुव रावत की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
वही, अल्मोड़ा निवासी चयनित जोशी ने अपने जोड़ीदार तेलंगाना की नवधाना वी.आर के साथ खेलते हुए मिश्रित युगल के कवार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के गुरु सैयक व हरियाणा की शिवानी की जोड़ी को 21-19, 18-21 व 21-16 से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया। लेकिन सेमी फाइनल में चयनित जोशी की जोड़ी को तेलंगाना के नवनीत बोक्का व मणिपुर की प्रिय देव की जोड़ी से 18 -21 व 14 -21 से हार का सामना करना पड़ा। चयनित जोशी की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बी.एस मनकोटी समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने बधाई प्रेषित की हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/