इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): बारात में जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक किशोर की मौत ही गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए।
मामला टिहरी जिले का है। सोमवार को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कमांद के समीप सांकरी के पास एक वाहन सड़क में पलटकर दुर्घनाग्रस्त हो गया। वाहन नेरी से बेलगांव बरात में जा रहा था। वाहन में कुल 7 लोग सवार थे। जिसमें से 13 वर्षीय एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने एक किशोर की मौत की पुष्टि की है। सभी घायलों को बौराड़ी चिकित्सालय लाया गया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/