पुलिस को मिली कई महत्वपूर्ण जानकारियां
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुचुपानी में एक युवक की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची कैंट कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मोहसीन, निवासी तेलपुर चौक शिमला बायपास ई रिक्शा चालक था। सोमवार को वह घर नहीं पहुंचा और ना ही उससे संपर्क हुआ तो उसके स्वजन उसे ढूंढते हुए गुच्चुपानी तक पहुंच गए। गुच्चुपानी नदी किनारे जंगल में उसका शव बरामद हुआ। स्वजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली कैंट पुलिस को दी।
एसएसपी ने बताया की मृतक के सिर पर चोट है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/