अल्मोड़ा: पत्रकार कमलेश कनवाल शुक्रवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए है। यहां लोअर माल रोड स्थित सांगा कॉटेज में हिंदू रिति रिवाजों के साथ उनका विवाह मल्ला जोशी खोला निवासी बी.एल. वर्मा की सुपुत्री ममता के साथ हुआ।
इस मौके पर उनके कुटंबीजनों, पारिवारिक मित्रों व रिश्तेदारों समेत राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों ने विवाह समारोह में शिरकत कर नव युगल को बधाई देते हुए दोनों के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
शुक्रवार को उनके निवास स्थान खत्याड़ी से बारात प्रस्थान कर सांगा कॉटेज पहुंची। जहां पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कमलेश कनवाल वर्तमान में दैनिक अखबार हिन्दुस्तान अल्मोड़ा में कार्यरत है। उनकी पत्नी ममता वर्मा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रौन डाल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।