Breaking News
Featured Video Play Icon

बड़ी खबर: बाघ ने युवक को मार डाला.. आधा खाया हुआ शव मिला, कोसी रेंज की घटना

बाघ के बढ़ते हमलों से स्थानीय लोगों में दहशत

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे नेशनल हाइवे से बाघ ने एक विक्षिप्त युवक को उठाकर जंगल में ले जाकर अपना शिकार बना डाला। सोमवार देर रात इस घटना की जानकारी मिलने पर वनकर्मियों की टीम ने विक्षिप्त की तलाश में अभियान चलाया। करीब 15 घंटे बाद मंगलवार सुबह वनकर्मियों ने विक्षिप्त युवक अधखाया शव बरामद कर लिया है।

यह घटना रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज क्षेत्र का है। सोमवार देर शाम 7:30 बजे के आस पास इलाके में घूमने वाले एक विक्षिप्त युवक पर धनगढ़ी नाले से थोड़ा आगे सड़क के एक मोड़ पर एक बाघ ने सड़क किनारे ही हमला कर दिया। हमलावर बाघ युवक को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ ले गया।

इस मामले की खबर जब कुछ राहगीरों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। वनकर्मियों की टीम रात में विक्षिप्त की तलाश में जुट गई। लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण देर रात अभियान को रोक दिया। युवक की तलाश में मंगलवार की सुबह से ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज व रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के वन कर्मियों ने जंगल में सघन अभियान चलाया। इस दौरान वन कर्मियों ने शव जंगल से बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें

पहाड़ के लोग कब तक यूं ही मरते रहेंगे, एक हफ्ते के भीतर 3 मासूम बने गुलदार का निवाला, गुलदार ने अब यहां किशोर को मार डाला

 

घटना की जानकारी देते हुए डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि मृतक पिछले कई दिनों से इसी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसे कई बार कर्मचारियों द्वारा जंगल में जाने से भी रोका गया। लेकिन कल रात बाघ के हमले के बाद इस विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि कॉर्बेट नेशनल पार्क और रामनगर वन प्रभाग के घने जंगल के बीच से नेशनल हाइवे गुजरता है। जो रामनगर को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र से जोड़ता है। इस नेशनल हाइवे से सटे जंगल की वजह से बाइक अथवा पैदल गुजरना खतरनाक माना जाता है। कई हादसे इस जगह पर पहले भी हो चुके हैं।

इधर इस घटना के बाद कॉर्बेट से सटे क्षेत्र में दहशत पसर गई है। मोहान, चुकुम, सुन्दरखाल आदि क्षेत्रों के ग्रामीण बाघ की इस बार की दस्तक से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

‘एक पेड़ मां के नाम’ पर BJP हवालबाग मंडल की पहल… कसून बूथ में लगाए पौंधे

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत …