नई पेंशन योजना को बताया कार्मिकों के हितों के साथ खिलवाड़
अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकरणी की एक बैठक यहां रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। इस दौरान आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए संपर्क अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना कार्मिकों के हितों के साथ खिलवाड़ है। सरकार कार्मिकों की मेहनत की कमाई औद्योगिक घरानों को शेयर बाजार में लुटाने के लिए दे रही है। जिसके कार्मिकों का भविष्य खतरे में है। एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
बैठक में निर्णय लिया गया की एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा, जो सभी विभागों से संपर्क स्थापित कर आंदोलन से कार्मिकों को जोड़ेगी और निष्क्रिय पड़ी ब्लॉक कार्यकारणी को सक्रिय करेगी।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी ने की। संचालन राजू महरा ने किया। बैठक को जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, कुलदीप जोशी, जगदीश भंडारी, डी.के. जोशी, अनिल कांडपाल, तारा बिष्ट, शंकर भैसोड़ा, महेंद्र सिंह गुसाईं, पी.एस. बोरा, कैलाश सिंह डोलिया ने संबोधित किया।
इस दौरान गुरदीप राणा, नितेश कांडपाल, खुशहाल सिंह महर, नरेश पांडे, गिरजाभूषण जोशी, मेघा मनराल, हेमा नयाल, बी डी पंत, बसंत पांडे, प्रमोद मेहरा, कुंदन सिंह गैड़ा, पवन उपाध्याय, वंदना तिवारी, हीरा सिंह डोबाल, राजेंद्र सिंह खड़ायत सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/