Breaking News

अल्मोड़ा ने छोटी सरकार के लिए मतदान शुरू, 26 हजार से अधिक लोग करेंगे मतदान

 

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में आज लोग छोटी सरकार के लिए वोटिंग कर रहे हैं। नगर निगम के लिए पहली बार चुनाव हो रहा हैं। वोटिंग गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है।

अल्मोड़ा में 26 हजार से ज्यादा वोटर निकाय चुनाव में वोट डालेंगे और मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि ठंड का सीजन होने के चलते सुबह बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम नजर आ रही है।

मतदान को लेकर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। सभी 40 बूथों में मतदान हो रहा है। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस की टीमें एक्टिव है।

नगर निगम के मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद होने जा रहा है। आज हो रहे मतदान के बाद 25 जनवरी को इन मतों की गणना होगी और विजेताओं की घोषणा होगी।

 

Check Also

उत्तराखंडी अवधारणा को साकार करने के लिए पंचायत चुनाव सबसे बड़ा मौका: तिवारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस …

preload imagepreload image
00:43