Breaking News
Oplus_0

ASP हरबंस सिंह ने कोतवाली का किया निरीक्षण, पुलिस जवानों से शस्त्र हैण्डलिंग का कराया अभ्यास

अल्मोड़ा। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह बुधवार को कोतवाली अल्मोड़ा के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां गार्द सलामी लेने के बाद उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान एएसपी ने जवानों से शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कराया। और शस्त्रों के बारे में जवानों की जानकारी परखी।

इसके बाद एएसपी हरबंस सिंह ने सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया। सीसीटीएनएस कार्यो को चैक करते हुए एएसपी ने नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन जीडी सहित आईआईएफ फार्मों को ससमय से फीड करने तथा सभी पोर्टलों को निरन्तर चैक कर ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Check Also

स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप सम्पन्न, इन खिलाड़ियों ने जीता खिताब

आखिरी दिन विभिन्न वर्गों में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, प्रदेशभर से 300 …

preload imagepreload image
21:36