Breaking News

संत निरंकारी मिशन का महा रक्तदान शिविर आज

अल्मोड़ा। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सदगुरु माता सुदीक्षा महाराज की अनुकंपा से रविवार यानी आज संत निरंकारी सत्संग भवन नरसिंहबाड़ी में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज कर्नल जसविंदर सिंह भी हिस्सा लेंगे।

शनिवार को प्रेस क्लब भवन में हुई पत्रकार वार्ता में मिशन के संयोजक खीम सिंह रैकुनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शिविर सुबह दस बजे से शुरू होगा। 60 से 70 यूनिट रक्तदान कराने का उद्देश्य रखा गया है। पिछली बार 54 यूनिट रक्तदान हुआ था। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल की टीम मौजूद रहेगी।

रक्तदान शिविर के साथ ही 11 बजे से सत्संग कार्यक्रम की शुरूआत होगी। उन्होंने नगर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने और रक्तदान करने की अपील की है।

मिशन के सुरेंद्र रावत ने कहा कि मिशन हमेशा से सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते आया है। इससे पहले गत 24 अप्रैल को बाबा गुरुवचन सिंह महाराज की स्मृति में देशभर में पांच सौ जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ था। वर्तमान में 20 देशों में मिशन के स्वयंसेवक अपनी सेवा दे रहे हैं। मिशन द्वारा अपने स्थापना वर्ष 1986 से 2023 तक आठ हजार कैंप लगाकर 16 लाख यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है।

पत्रकार वार्ता में गोविंद गुरंग, माया गुरंग, राम प्रकाश निरंकारी, रमेश चंद्र पलड़िया, मोहन सिंह, नितिन बल्लभ व मिशन के अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Check Also

शिक्षा मौलिक अधिकार, छीन नहीं सकती सरकार, अभिभावकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। विकासखंड भैंसियाछाना के ब्लॉक मुख्यालय स्थित राइंका धौलछीना को क्लस्टर विद्यालय में समायोजित किए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
06:08