Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा पर्यटकों को लेकर आए चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से लगे लोधिया के पास एक टैंपो ट्रैवलर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। चालक हल्द्वानी से बंगाल के पर्यटकों को लेकर अल्मोड़ा आया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह कोतवाली पुलिस को दरखास लोधिया के पास सड़क किनारे के एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय पुलिस टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से व्यक्ति को बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चौकी प्रभारी धारानौला आनंद बल्लभ कश्मीरा ने बताया कि शव की शिनाख्त 40 वर्षीय विनोद दुमका पुत्र गंगा दत्त दुकमा, निवासी हल्दूचौड़, हल्द्वानी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक बंगाल के 14 पर्यटकों को टैंपो ट्रैवलर से हल्द्वानी से अल्मोड़ा लाया था। सभी पर्यटक यहां लोधिया में एक होटल में ठहरे थे। उन्होंने बताया कि फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटा लिये है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की जाएगी। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Check Also

उत्तराखंडी अवधारणा को साकार करने के लिए पंचायत चुनाव सबसे बड़ा मौका: तिवारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
00:33