Breaking News

विवेकानंद पुरी और इंद्रा कॉलोनी वार्ड के लोगों ने ईई कार्यालय घेरा, विभाग को 15 दिन का अल्टीमेटम, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। नगर के लिए महत्वपूर्ण ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट में चल रही हीलाहवाली पर अब लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। बरसात का समय नजदीक होने और तय समय में नालियों के निर्माण न होने से आक्रोशित पार्षदों व स्थानीय लोगों ने लोअर माल रोड स्थित अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग के कार्यालय का घेराव किया। 15 दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू न होने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।

सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, विवेकानंद पुरी वार्ड की पार्षद कमला किरौला तथा इंद्रा कॉलोनी वार्ड की पार्षद गीता बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय लोग ईई कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनकी ईई से तीखी बहस भी हुई और नालों के निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

लोगों ने कहा कि बॉन्ड की शर्तानुसार स्टेडियम से जीवन ज्योति नाले का निर्माण कार्य आठ दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया बावजूद इसके ठेकेदार को दो बार कार्य विस्तार दिया गया। जिससे स्पष्ट होता है कि कार्यदायी संस्था ठेकेदार के भारी दबाव मे कार्य कर रही है। पिछली बरसात में कई घरों में पानी घुस गया था लोगों ने बामुश्किल अपनी जान बचाई थी। पिछ्ले दो सालों से दर्जनों बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंप नालों के निर्माण के लिए गुहार लगाई गई लेकिन विभाग अपनी लचर कार्यशैली से बाज नहीं आ रहा है।

घेराव कार्यक्रम में मोहन सिंह, नरेंद्र बघरी, जीवन चंद्र तिवारी, मोहित साह, आनंद सिंह बिष्ट, मोहन सिंह गुसाई, पीएस मटियानी, प्रकाश बिष्ट, लक्ष्मण सिंह लटवाल, बिशन सिंह बिष्ट, सुजीत टम्टा, अमित चौधरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Check Also

क्वारब के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बस व बाइक की भिड़ंत में बैंककर्मी की मौत

इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
23:27