Breaking News

Almora: नगर में यातायात व्यवस्था का हाल.. SSP का वाहन भी जाम में फंसा

अल्मोड़ा। नगर में जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है। आये दिन नगर की माल रोड में लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। लेकिन जब पुलिस कप्तान ही जाम में फंस जाये तो ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।

नगर में जाम की समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है। सोमवार ​दोपहर भी माल रोड में वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई दोपहिया व चौपहिया वाहन चालक जाम में फंसे रहे। यही नहीं एसएसपी का वाहन भी जाम में फंसा रहा।

दरअसल, एसएसपी मंजूनाथ पुराने कलक्ट्रेट ​में एक बैठक के बाद वापस माल रोड स्थित अपने वाहन तक पहुंचे। एसएसपी के माल रोड में पहुंचने से पहले ही वहां लंबा जाम लगा था। जिसमें एसएसपी का वाहन भी फंसा था। इसके बाद एसएसपी मंजूनाथ पैदल ही आगे बस स्टेशन की ओर निकल पड़े। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवा दिया था।

सरकारी वाहन भी बनते है जाम की वजह
दरअसल, पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते माल रोड में पुराने कलक्ट्रेट की सीढ़ियों के पास अकसर अफसरों के सरकारी वाहन खड़े रहते है। जिनसे कई बार जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इसके अलावा नो पार्किंग में खड़े वाहनों से भी माल रोड में आए दिन जाम लग जाता है।

 

 

Check Also

कुमाऊं में भीषण सड़क हादसा, बारात का वाहन गहरी खाई में गिरा, 2 सगे भाइयों समेत 4 बारातियों की मौत

-करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में 4 लोग घायल पिथौरागढ़(उत्तराखंड): सीमांत …