Breaking News

उत्तराखंड: चार मंजिला मकान से कूद युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

मृतका अपनी मौसेरी बहन और एक दोस्त के साथ आवास विकास स्थित चार मंजिले मकान में किराए पर रहती थी।

डेस्क। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक युवती ने चार मंजिला मकान से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतका सिडकुल में एक कंपनी में काम करती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला थाना ट्रांजिट कैम्प का है। पुलिस के मुताबिक आरती, निवासी धारचूला अपनी मौसेरी बहन और एक दोस्त के साथ आवास विकास स्थित चार मंजिले मकान में किराए पर रहती थी। तीनों ही युवती सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करती है।

तीनों दोस्तो ने बीती रात साथ मे खाना खाया और उसके बाद तीनों अपने परिचितों से बात करने लगे। इसी दौरान फोन पर बात करते हुए आरती रोने लगी। जब दोस्तो ने कारण पूछा तो उसने दोनों से कमरे में जाने को कहा। कुछ देर बाद आरती के चौथी मंजिल से नीचे गिरने की आवाज सुनाई दी। दोस्तो ने मौके पर जाकर देखा तो आरती खून से लथपथ नीचे फर्श पर पड़ी हुई थी। जिसके बाद मकान मालिक और उसकी दोस्त उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
22:19