Breaking News
Featured Video Play Icon

अल्मोड़ा ब्रेकिंग- मीट के रेट को लेकर विवाद, व्यापारी व बाल्मीकि समाज के लोग आमने-सामने.. पुलिस फोर्स तैनात

अल्मोड़ा। द्वाराहाट में मीट के रेट को लेकर हुए ​विवाद के बाद बवाल मच गया। मामले में व्यापारी व बाल्मीकि समाज में भयंकर तकरार हो गई। दोनों पक्ष आमने—सामने आ गए। व्यापारियों ने विरोध में जहां आज द्वाराहाट बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा। वही, बाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने पूरे नगर में सफाई व्यवस्था बंद रखी। जिससे नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई।

इस मामले में शुक्रवार यानि आज नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी भी विरोध प्रदर्शन में उतर आए। सफाई कर्मचारियों ने त्रिमूर्ति चौराहे के पास कूड़ा डाल दिया। जिससे व्यापारियों का आक्रोश भड़क उठा और व्यापारियों ने सफाई कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बाजार बंद रखा साथ ही बाजार में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।

इधर विवाद बढ़ता सीओ सदर राजन सिंह रौतेला भी मौके पर द्वाराहाट पहुंचे। इस दौरान चौखुटिया, सोमेश्वर थाना तथा लाईन की पुलिस फोर्स भी द्वाराहाट भेजी गई। विवाद बढ़ता देख एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा, सीओ राजन सिंह रौतेला, नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह द्वाराहाट पहुंचे। जहां दोनों पक्षों से वार्तालाप कर मामला शांत कराया गया।

यह है मामला—
दरअसल बीते गुरुवार की शाम चौखुटिया निवासी मनीष गोस्वामी व उसका दोस्त द्वाराहाट बाजार में मीट की दुकान में मीट लेने गए। युवकों का आरोप है कि मीट विक्रेता द्वारा उन्हें मीट महंगा दिया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इस दौरान बीच बचाव के लिए आस पास के दुकानदार भी वहां पहुंचे। मामले में आज मनीष की ओर से थाना द्वाराहाट में तहरीर दी गई है। जिसमें मीट विक्रेता सर्वेश पर मारपीट का आरोप लगाया है।

जातिसूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप
इधर मामले में दूसरे मीट विक्रेता आकाश की ओर से भी पुलिस में तहरीर सौंपी गई है। तहरीर में उसने बीच बचाव में आए व्यापारी उमेश पांडे पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

धौलछीना हादसा अपडेट: हादसे में जान गंवाने वाली महिला व घायलों के नाम सामने आएं, पढ़ें पूरी खबर

-प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया, पूजा पाठ के लिए …