अल्मोड़ा: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस एवं जनपद एसओजी-एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो आरोपियों से 2.507 किग्रा चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। जिसकी कीमत ढाई लाख से अधिक आंकी जा रही है।
लोधिया बैरियर से क्वारब की ओर जा रहे अभियुक्त जीवन सिंह पुत्र किशन सिंह के कब्जे से 1.303 किग्रा व अभियुक्त प्रकाश सिंह बिष्ट उम्र- 25 वर्ष पुत्र किशन सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम व पो परवड़ा, तहसील धारी, जिला नैनीताल के कब्जे से 1.204 किग्रा अवैध चरस, कुल- 2.507 किग्रा चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
मामले में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी अपने आस-पास के गाँवो से चरस इकट्ठा करके तराई की तरफ ले जाकर थोड़ा-थोड़ा बेचकर अधिक मुनाफा कमाना चाहते थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।
पकड़ी गई चरस की कीमत 2,50,700 रुपये है। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने गिरफ्तारी टीम को 5 हजार के नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती, कांस्टेबल एसओजी राकेश भट्ट, पवन थ्वाल, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/