Breaking News

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का BJP कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

अल्मोड़ा: दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा सोमवार देर शाम अल्मोड़ा पहुंचे। सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी।

मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से धामी सरकार लगातार पशुपालकों व दुग्ध व्यवसाय से जुड़े लोगों की आय बढ़ाने के प्रयास कर रही है। पिछले 9 महीने में प्रदेशभर में 5 से 7 रुपए की वृद्वि की गई है। ताकी इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को फायदा मिल सके। इसके अलावा सरकार द्वारा 5 पर्वतीय जिलों के लिए गोट वैली प्रोजेक्ट की शुरुआत कज गई है। बागेश्वर जिले से इसकी शुरुआत की गई और अब जल्द ही रुद्रप्रयाग जिले में इसका शुभारंभ किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू, धर्मेन्द्र बिष्ट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन चंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, देवाशीष नेगी, मनीष जोशी, अर्जुन बिष्ट, मंगल सिंह, संजय बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …