Breaking News

बिग ब्रेकिंग- अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत… युवती घायल

अल्मोड़ा: जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एल बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में ले लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर अल्मोड़ा से ताकुला की ओर जा रही बाइक संख्या यूके 01 डी 1557 की भिड़ंत ताकुला की ओर से आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 सीए 3604 से हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक के पीछे बैठी युवती बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर काफी देर बाद 108 एंबुलेंस पहुंची और घायल महिला को अल्मोड़ा अस्पताल लाया गया।

मृतक की पहचान ग्राम सल्ला अल्मोड़ा निवासी निखिल बजेठा पुत्र मोहन सिंह बजेठा उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई है। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी ने बताया कि पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा जिला अस्पताल भेज दिया है। ट्रक चालक तथा परिचालक घटना स्थल से कुछ आगे ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गए थे। जिन्हें कुछ देर बाद पकड़ लिया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …