नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है। अभी 4% की बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी। इसे पहले जुलाई में भी 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था।
केंद्र सरकार के इस फैसले से 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर भी किया बड़ा एलान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वैश्विक कारणों के कारण गरीब जनता पर बोझ न पड़े इसके लिए 2022 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर और एक सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया था। अंतरराष्ट्रीय दामों में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है तो इस सब्सिडी एक साल तक और बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/