इंडिया भारत न्यूज डेस्क: कोरोना संक्रमित एक छात्रा की मौत हो गई। एंटीजन जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद छात्रा को आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी हो रही थी, लेकिन तैयारी से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉक्टर के.के अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है।
मामला चंपावत जिले का है। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर च्यूराखर्क गांव निवासी एक 16 वर्षीय छात्रा को बीते गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रितिका को बुखार, जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने तैयारी हो रही थी, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो गई। मृतका जवाहर नवोदय स्कूल में अध्ययनरत थी। छात्रा की मौत के बाद
कोरोना संक्रमित छात्रा की मौत के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ ने बताया कि मृतका के जीनोम सीक्वेंस व RT-PCR सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/